कर्मचारियों-अधिकारियों का कार्यक्रम VICE OF GPM SEASON 01 का आयोजन 05 जनवरी को…,पंजीयन की अंतिम तिथि आज 01 जनवरी…

कर्मचारियों-अधिकारियों का कार्यक्रम VICE OF GPM SEASON 01 का आयोजन 05 जनवरी को…,पंजीयन की अंतिम तिथि आज 01 जनवरी…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/01 जनवरी 2025) :
GPM जिले के समस्त विभागों के कर्मचारियों की गायन प्रतिभा को मंच देने के लिए VICE OF GPM SEASON 01 का आयोजन 05 जनवरी को डाइट पेण्ड्रा प्रांगण में दोपहर 01 बजे से किया जाएगा। इस कार्यक्रम में किसी भी विभाग के कर्मचारी अधिकारी भाग ले सकते हैं। नियमित कर्मचारी अधिकारी के अलावा संविदा कर्मचारी भी भाग ले सकते हैं।

कार्यक्रम में पंजीयन की अंतिम तिथि आज 01 जनवरी है। पंजीयन के बाद चयन समिति के द्वारा चुनिंदा प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में सांस्कृतिक प्रतिभाओं को मंच देना है। कार्यक्रम के आयोजक जिले के समस्त विभागों के कर्मचारियों अधिकारियों के संगठन हैं। नव वर्ष के आगमन पर इस आयोजन को जिले में एक अच्छे पहल के रुप में देखा जा रहा है।