कमिश्नर महादेव कावरे ने कहा : बड़ा लक्ष्य लेकर चलोगे तो किसी न किसी बड़े मुकाम को जरूर हासिल करोगे…,कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने कहा – सभी बच्चे मेहनत समर्पण से लक्ष्य निर्धारित करके पढ़ेंगे तो सपना जरूर पूरा होगा…,प्राचार्य जेपी पुष्प ने बताया डाइट से कोचिंग लेकर 170 बच्चे टेट परीक्षा पास किए…डाइट पेण्ड्रा में चल रहे निशुल्क कोचिंग सेंटर को देखने आला अधिकारियों पहुंचे…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/21 सितम्बर 2024) :
21 सितंबर शनिवार को जीपीएम जिले के दौरे पर पहुंचे बिलासपुर संभाग के कमिश्नर महादेव कावरे ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) पेण्ड्रा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए दिए जा रहे निशुल्क कोचिंग में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत करके अच्छा मुकाम हासिल करिए। उन्होंने मंच पर बैठे अधिकारियों की ओर ईशारा करते हुए कहा कि यहां जितने लोग बैठे हैं, सभी बहुत मेहनत करके यहां तक पहुंचे हैं। सभी गरीबी देखे हैं। पढ़ाई में आने वाली कठिनाई भी झेले हैं। उन्होंने कहा कि बस्तर के एक गांव में मेरा जन्म हुआ परवरिश हुआ। मुझे आगे की पढ़ाई करने का सलाह देने वाला घर में कोई नहीं था। गणित में अच्छा था, तो साथियों ने सलाह दिया कि इंजीनियरिंग पढ़ाई करो तो इंजीनियरिंग की पढ़ाई किया। यूपीएससी में पहली ही बार में चयन हो गया। इसलिए आप लोग भी बड़ा मुकाम लेकर चलिए। आईएएस आईपीएस का लक्ष्य लेकर चलिए। तो किसी न किसी बड़े मुकाम को जरूर हासिल करोगे।

उन्होंने कहा कि जो बच्चे रायपुर, बिलासपुर या अन्य बड़े शहरों में में जाकर कोचिंग नहीं ले पा रहे हैं उन्हें यहां डाइट में कोचिंग मिल रहा है। मुझे खुशी है कि पहले बैच में 290 और दूसरे बैच में 100 बच्चे कोचिंग ले रहे हैं। यह बहुत बड़ी बात है। जिले के दूरस्थ गांवों के बच्चे भी कोचिंग ले रहे हैं, जिन्हें रुकने और आने जाने की दिक्कतें होती होंगी।

उन्होंने बताया कि 30 साल पहले और आज की प्रतिस्पर्धा में बहुत अन्तर आ गया है। अब प्रतिस्पर्धा बहुत बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई का महत्व समझिए। जो चीज विदेश में उपलब्ध है, वो जानकारी ऑनलाइन यहां मिल सकती है। इसके लिए मोबाइल का सदुपयोग करें। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का संविधान नहीं होता, आरक्षण नहीं होता तो हम इतने आगे नहीं बढ़ पाते। अच्छा पढ़ लिखकर आरक्षण का लाभ उठाइए। कार्यक्रम का संचालन अजय चौधरी एवं आभार प्रदर्शन प्रांतीय सचिव जितेंद्र पाटले ने किया। इस अवसर पर सभी ने उल्लास साक्षरता मिशन का शपथ लिया। कार्यक्रम में डीआरडीए पीडी केपी तेंदुलकर, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक, एसडीएम मरवाही दिलेराम डाहिरे, संयुक्त कलेक्टर ऋचा चंद्राकर, डीईओ जेके शास्त्री, डाइट उप प्राचार्य आभा सिंह, तहसीलदार गौरेला पेण्ड्रा अविनाश कुजूर व सुनील धुव्र, बीईओ गौरेला डॉ संजीव शुक्ला, अजाक्स जिलाध्यक्ष जेपी पैकरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, डाइट स्टाफ एवं कोचिंग संस्थान के युवा उपस्थित थे।

सभी बच्चे मेहनत समर्पण से लक्ष्य निर्धारित करके पढ़ेंगे तो सपना जरूर पूरा होगा – कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी
इस अवसर पर जीपीएम जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने कहा कि बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए डाइट में निशुल्क कोचिंग देने का अच्छा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के हिसाब से स्कूलों में शिक्षा नहीं दी जा रही है। इसलिए हम भी ‘सारथी द कंपेनियन फॉर सक्सेस’ के तहत छात्रावासों में चार विषयों रीजनिंग, सामान्य ज्ञान, इंग्लिश और साइंस की कोचिंग बच्चों को दे रहे हैं। यह कोचिंग शासकीय अनुदान से नहीं बल्कि दे रहे हैं बल्कि कोचिंग शिक्षक और जिला स्तर के अधिकारी निशुल्क दे रहे हैं। इसमें छठवें दिन परीक्षा लेकर बच्चों के स्तर का पता भी लगाते हैं, जिससे पता चलता है कि किस बच्चे पर कैसी मेहनत करनी है। सभी बच्चे मेहनत समर्पण से लक्ष्य निर्धारित करके पढ़ेंगे तो सपना जरूर पूरा होगा। आप लोगों की मेहनत सफल होगी।

यहां से कोचिंग प्राप्त कर 170 बच्चे टेट पास किए हैं – प्राचार्य जेपी पुष्प
डाइट प्राचार्य जेपी पुष्प ने स्वागत भाषण देते हुए निशुल्क कोचिंग का मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा कि यह आदिवासी बहुल जिला है। यहां के गरीब बच्चे पढ़ाई तो कर लिए हैं, लेकिन उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पहले मार्गदर्शन नहीं मिल रहा था, जो कि अब कोचिंग में मिल रहा है। उन्होंने बताया कि यहां से कोचिंग प्राप्त कर 170 बच्चे टेट निकाले हैं। टेट की तैयारी के लिए उन्हें यहीं पुस्तकें भी उपलब्ध कराई गई।

कमिश्नर के मार्गदर्शन में कोचिंग सेंटर को सफलता मिल रहा है – अजाक्स अध्यक्ष डॉ लक्ष्मण भारती
अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ लक्ष्मण भारती ने कहा कि निशुल्क कोचिंग सेंटर को सफलता कमिश्नर से मिल रहे मार्गदर्शन और संरक्षण के कारण मिल रहा है।