ऑल इंडिया महिला कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता बनी पेण्ड्रा, फाइनल में पेण्ड्रा ने इंदौर को 32 – 22 के अंतर से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया, महिला कबड्डी टीम का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी

पेण्ड्रा।रायपुर।महासमुंद (छग एमपी टाइम्स/08 जनवरी 2024) :
ऑल इंडिया महिला कबड्डी प्रतियोगिता में पेण्ड्रा की महिला कबड्डी टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंदौर को 32 – 22 के अंतर से हराकर फाइनल मुकाबला जीतकर ट्राफी पर कब्जा किया। पेण्ड्रा की महिला कबड्डी टीम का शानदार प्रदर्शन वर्ष दर वर्ष लगातार जारी है और वो नए नए कीर्तिमान स्थापित करती जा रही है।

4 से 7 जनवरी तक 4 दिवसीय ऑल इंडिया महिला एवं पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन महासमुंद जिले के मेघ खेल नव युवक मंडल कस्तूर बोर्ड बागबाहरा ने आयोजित किया था। इस प्रतियोगिता में भारत के अधिकांश राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया। वहीं छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले से पेण्ड्रा नगर की महिला टीम ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

लीग मुकाबले के सभी मैच जीतकर पूल विनर पेण्ड्रा की महिला टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश की रीवा के टीम से हुआ। सेमीफाइनल के मुकाबले में पेण्ड्रा ने रीवा पर 29 – 18 के मुकाबले 9 अंकों से विजय हासिल करके फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल मैच में पेण्ड्रा का मुकाबला मध्य प्रदेश के इंदौर की टीम से हुआ। जिसमें पेण्ड्रा की पूरे टीम ने खेल में बेहतरीन प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए 32 के मुकाबले 22 अंक हासिल करके इन्दौर को 10 अंकों से शिकस्त देकर फाइनल मुकाबले को अपने नाम कर ट्राफी पर कब्जा किया। फाइनल विजेता टीम को ट्राफी के साथ ही 51000 (इक्यावन हजार) रूपये का नगद राशि पुरस्कार भी दिया गया। वहीं मैच ऑफ द सीरीज अनामिका को 3000 रूपये एवं बेस्ट केचर शशिकला को 3000 रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पेण्ड्रा की महिला टीम की इस उपलब्धि पर जिले वासियों ने खुशी जताया है।