

रायपुर। जीपीएम (छग एमपी टाइम्स/27 फरवरी 2024) :
उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं सुचारु संचालन के लिये जन जन साक्षर थीम पर आधारित उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम का शुभारंभ 26 फरवरी को एससीईआरटी के सभागार में हुआ जिसमें जिला अधिकारियों एवं स्त्रोत व्यक्तियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का शुभारम्भ एससीईआरटी व एसएलएमए डायरेक्टर राजेन्द्र कटारा (भाप्रसे), असिस्टेंट डायरेक्टर जेपी रथ, एसएलएमए असिस्टेंट डायरेक्टर प्रशांत पाण्डेय, अमन गुप्ता कंसल्टेंट सीएनसीएल, एनसीईआरटी, भावना खेरा सीएनसीएल, एनसीईआरटी, एसएलएमए असिस्टेंट डायरेक्टर दिनेश कुमार टांक, इन्चार्ज एससीएल डीपी वर्मा के द्वारा किया गया।

राज्य स्तरीय एससीईआरटी के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एससीईआरटी व एसएलएमए डायरेक्टर ने कहा कि असाक्षर और साक्षर लोगों की दो अलग अलग तरह की दुनिया बन गई है जिसे पाटने का काम करेगा यह उल्लास नवभारत कार्यक्रम। इसके तहत राज्य में अगले 4 साल में क्या करना है, इसकी योजना बनानी है। हमें इस कार्य में जुड़े वालेंटियर को प्रेरित भी करना है, जो इस कार्यक्रम के उद्देश्य पूर्ति हेतु सेतु का कार्य करे। राजेंद्र कटारा ने कहा कि हम सबको एक व्यक्ति को साक्षर करना है, तभी हम सबको साक्षर कर पाएंगे। प्रदेश की एक चौथाई आबादी का अभी भी निरक्षर होना एक अभिशाप की तरह है इस अभिशाप से मुक्त करना एक बड़ी चुनौती है।

सहायक संचालक जेपी रथ ने कहा हमें इस कार्यक्रम में मिलकर कार्य करना है तभी सफलता मिलेगी। इस कार्य में जुड़े व्यक्ति आज सांसद विधायक मंत्री जैसे ओहदे में है जो इस कार्य की सफलता का परिचायक हैं। उन्होंने कहा कि असाक्षरों को इतना साक्षर कर दें कि उन्हें अपने अधिकारों व कर्तव्यों के साथ कैसे जीना है यह समझ पाए। इन्ही अनेक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की शुरुवात छत्तीसगढ़ में की जा रही है।
इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र में अमन गुप्ता कंसल्टेंट सीएनसीएल, एनसीईआरटी के द्वारा उल्लास प्रशिक्षण कार्यक्रम का परिचय, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में उल्लास के लक्ष्य, घटक, उद्देश्य एवं दिशा निर्देश की जानकारी दी गई। वहीं द्वितीय सत्र में जूनियर प्रोजेक्ट फेलो सीएनसीएल, एनसीईआरटी भावना खेरा के द्वारा उल्लास राष्ट्रीय साक्षरता केंद्र प्रकोष्ठ एवं राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा की गई। पहले डिजिटल पहलें- उल्लास एप, सबके लिए शिक्षा वर्टिकल (दीक्षा पोर्टल), एनसीईआरटी ऑफिसियल यूट्यूब, सीएनसीएल पेज के बारे विस्तृत जानकारी देकर उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के उद्देश्यों को स्पष्ट किया।
इसके लिए एससीईआरटी में 3 दिवसीय प्रशिक्षण 26 से 28 फरवरी तक दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रत्येक जिले से 3-3 जिम्मेदार व्यक्तियों को शामिल किया गया है। इस 3 दिवसीय प्रशिक्षण में जीपीएम जिले से नवभारत साक्षरता अभियान जिला नोडल अधिकारी मुकेश कोरी, श्रोत व्यक्ति के रूप में डाइट पेण्ड्रा से व्याख्याता बनमाली वासुदेव, मनोज रोहिणी शामिल हुए हैं।