एसपी योगेश पटेल के नेतृत्व में जीपीएम जिला पुलिस की शानदार पहल, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आयोजित किए गए क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले की 32 टीमों ने भाग लिया, अंडी की टीम बनी विजेता, आमाडांड़ रही उपविजेता

पेण्ड्रा (छग एमपी टाइम्स/29 दिसम्बर 2023) : एसपी योगेश पटेल के नेतृत्व में जीपीएम जिला पुलिस ने शानदार पहल करते हुए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस लाइन पेण्ड्रा में किया। जिले की 32 ग्राम पंचायत की क्रिकेट टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया गया।

प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 23 से 28 दिसम्बर तक पुलिस ग्राउंड पेण्ड्रा मे किया गया। नाक आउट पद्धति से खेले गए क्रिकेट में ग्राम अण्डी और आमाडांड़ की टीम फाइनल में जगह बनाए।

मुख्य अतिथि एसपी योगेश कुमार पटेल की उपस्थिति में फाइनल मैच का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम आमाडांड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। ग्राम अण्डी के द्वारा पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 126 रन बनाकर ग्राम आमाडांड़ को 127 रन का लक्ष्य जीतने के लिए दिया गया था। ग्राम आमाडांड़ की टीम के द्वारा 10 ओवर में कुल 105 रन ही बना पाई और इस तरह ग्राम अण्डी की टीम विजेता तथा ग्राम आमाडांड़ की टीम उप विजेता रहा । विजेता टीम को एसपी योगेश पटेल के द्वारा प्रथम पुरस्कार कप और 15000 रुपए तथा उप विजेता को कप एवं 7,000/- रूपये दिया गया। 
आयोजन को सफल बनाने में रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र कुर्रे, थाना प्रभारी पेण्ड्रा नवीन बोरकर व पुलिस लाईन व थाना पेण्ड्रा के अधिकारी कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।