
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एलबी संवर्ग शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/24 अक्टूबर 2024) :
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एलबी संवर्ग शिक्षक अपनी मांगों को शासन से पूरा कराने के लिए 24 अक्टूबर गुरुवार को सामूहिक अवकाश लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करके रैली निकाला और मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, वित्त मंत्री, मुख्य सचिव, शिक्षा सचिव और वित्त सचिव के नाम 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।

धरना प्रदर्शन में शामिल सैकड़ों एलबी शिक्षकों को संबोधित करते हुए शिक्षक नेताओं ने शासन से मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने, सभी एलबी शिक्षकों के पूर्व सेवा के गणना कर समस्त स्वत्वों का लाभ देने, उच्च न्यायालय बिलासपुर में डबल बैंच द्वारा पारित निर्णय दिनांक 28 फरवरी 2024 के तहत समस्त एलबी संवर्ग शिक्षकों के पूर्व सेवा की गणना कर क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान का विभागीय आदेश जारी करने, समतुल्य वेतनमान (पुनरीक्षित वेतनमान) में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण किया जाये। भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के समान 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किया जाये। साथ ही शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के बराबर 01 जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत मंहगाई भत्ता दिया जाये तथा जुलाई 2019 से देय तिथि पर मंहगाई भत्ते के एरियर राशि का समायोजन जीपीएफ, सीजीएफ खाता में किया जाये।

शिक्षक नेताओं ने कहा कि एलबी शिक्षकों के साथ लगातार अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एलबी शिक्षकों को पहले शिक्षा कर्मी के नाम से जाना जाता था, जिनकी भर्ती मध्य प्रदेश से शुरु हुई थी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की तरह मध्य प्रदेश में भी शिक्षा कर्मियों का शिक्षा विभाग में संविलियन किया गया लेकिन वहां पूर्व सेवा की गणना के आधार पर दो बार क्रमोन्नति का लाभ दिया जा चुका है लेकिन छत्तीसगढ़ में पूर्व सेवा शून्य करके अन्याय किया गया और क्रमोन्नति रोककर अन्याय को और बढ़ाया गया। पूर्व सेवा शून्य होने के कारण 26 वर्ष की सेवा करके रिटायर होने वाले एलबी शिक्षक को भी पेंशन नहीं देकर सरकार मानवता को भी भुला रही है। संचालन अजय चौधरी ने किया।
धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर जिला जीपीएम के कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक डॉक्टर संजय शर्मा ने संबोधित कर मांगों को जायज बताते हुए समर्थन किया।

धरना प्रदर्शन को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से जिला संचालक दिनेश राठौर, मुकेश कोरी, सत्य नारायण जायसवाल, संजय नामदेव, पीयूष गुप्ता, सूरज सिंह बिसेन, मीना शर्मा, स्मिता गोवर्धन, राजकुमारी सोनी, अजय चौधरी, राकेश चौधरी, अमिताभ चटर्जी, ओमप्रकाश सोनवानी, तरुण नामदेव, प्रकाश रैदास, बलराम तिवारी, राजेश चौधरी इत्यादि ने संबोधित किया। इस दौरान मुख्य रूप से लखनलाल जाटवर, यज्ञनारायण शर्मा, राजकुमार पटेल, कैलाश लदेर, भागीरथी कैवर्त, मोतीलाल राठौर, रामचंद्र राठौर, ऋषि मिश्रा, रेवाराम घृतेश, राजेलाल नासरी, भीखम साहू, अवध कश्यप, महेन्द्र मिश्रा, परमेश्वर भास्कर, संजय गुप्ता, अवधराम राठौर, सीताराम साहू, अनुपमा गुप्ता, चंदूलाल सिंगरौल, भुवनेश्वर साहू, रमेश राठौर, ललित भास्कर, बृजमोहन मिश्रा, सुजीत पटेल, जगदीश रैदास, चुन्नीलाल काशीपुरी, गणेश राम सोनवानी, परशराम चौधरी, राजेश रोहिणी, महावीर जगत, कृष्ण सिंह, गौरव कुमार, जलेब सिंह, दिलीप बैगा, लखन करसाल, महेंद्र बंजारे, रामनारायण चौधरी, विकास, भूपेश सिंह मरावी, वीर सिंह कंवर, हीरालाल, लोकनाथ काशीपुरी, तेजेश्वर पोट्टाम, उज्जवल श्रीवास्तव, गोपाल शुक्ला, राकेश चौधरी, कन्हैया सोनवानी, विनय राठौर, दीपचंद गुप्ता, संतलाल करसाल, किरण रघुवंशी, बैजंती पैकरा, गीता दुबे, रुक्मणी दुबे, मीणा रौतेलाl, लक्ष्मी मार्को, अर्चना गुप्ता, मीना शर्मा, छोटेलाल बनवासी, कली सिंह मरावी, शिवरतन, पोषण कंवर, मनोज श्रीवास्तव, कमलेश्वर यादव, शिव शंकर सिंह, धीरपाल श्याम, रितेश कुमार, संतराम भैना, सुनील सोनी, धनपत प्रजापति, कृपाल सिंह, विजय प्रताप, वीएस जगत, शिवप्रसाद, मनोज रोहिणी, शिव सिंह उदय, राय सिंह कुजूर, योगेंद्र प्रताप सिंह, ओमप्रकाश देवांगन, इंद्रभान सिंह, फेकू राम केशकर, मिथिलेश कश्यप, सोनू सिंह सरुता, विष्णु प्रसाद, सुरेश, राम बिहारी धुर्वे, ओमवती शर्मा, राकेश तिवारी, लक्ष्मी राम साहू, मनोज सोनी, विजय साहू, जयलाल, अर्चना पैकरा, योगेश, सुरेश, प्रेम सिंह सरोते, सत्यपाल सिंह, अनिल राज, सुदर्शन रोहिणी, प्रताप सिंह, महीपत सिंह, बृजभान, अशोक काशीपुरी, सेवा सिंह आर्मो, नरेंद्र कंवर, मनोज नामदेव, संतोष सोनी, सुधा शुक्ला, राधा चौहथा, राजकुमारी सोनी, गौतम सिंह मनहर, पीतांबर राठौर, सरोधन पैकरा, सुलेख, दिलेश्वरी मरकाम, राम कुंवर मानिकपुरी, आशा काशीपुरी, सुनीता, शोभा देवी श्याम, गीता करसाल, भवन सिंह, कुसुम ओट्टी, राजेश सिंह राठौड़, अमित सिंह, कृष्ण कुमार मार्को इत्यादि सहित सैकड़ो की संख्या में एलबी संवर्ग शिक्षक उपस्थित थे।
