पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/27 जुलाई 2024) :
थाना प्रभारी मरवाही को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम उषाड़ के छोटे झाड़ के जंगल में कुछ लोग तास पत्ती से रूपये पैसे का दाव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे है। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
एसपी भावना गुप्ता, एएसपी ओम चंदेल, डीएसपी दीपक मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी मरवाही की टीम के द्वारा उषाड़ के जंगल में घेराबंदी कर जुआ खेल रहे आरोपी मोहन पिता कमल प्रसाद उम्र 25 वर्ष निवासी चांदनी चौक मरवाही, सुखलाल पिता स्व बिश्राम केवट उम्र 45 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 10 मनेन्द्रगढ, अंकुश पिता राजू ताम्रकार उम्र 30 वर्ष साकिन मरवाही, राजकुमार पिता मुन्नालाल सोनवानी उम्र 30 वर्ष साकिन लोहारी थाना मरवाही, रोमित यादव पिता रामाधार यादव उम्र 27 वर्ष साकिन मरवाही को पकड़ा गया और जुआरियों से 52 पत्ती ताश एवं 11305 रूपये बरामद कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।