अमरकंटक/पेण्ड्रा (छ.ग. एम.पी. टाइम्स/23 दिसम्बर 2023) : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक पहुंचकर पूजा अर्चना किए। मंदिर दर्शन, प्रांगण परिक्रमा के बाद वृक्षारोपण स्थलों का भ्रमण के अलावा अन्य जगहों पर भी शिवराज गए।
इसके पूर्व अमरकंटक के पंडित दीनदयाल चौक पर भाजपा के कार्यकर्ता एवं लाडली बहनों ने शिवराज का स्वागत किया। अमरकंटक चौराहे पर पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले के स्वागत के लिए भारी संख्या में भीड़ जुटी थी। शिवराज को मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने के कारण स्वागत के दौरान लाडली बहनों बहनों की आंखों में आसूं भर आए। भांजिओ के मामा, बहनों के भाई पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गले लगाकर सभी को ढाढस बंधाया और वो स्वतः भावुक भी हो गए और कहा कि प्यार का रिश्ता कभी टूटने नही दूंगा।
इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी, अध्यक्ष रामलाल रौतेल, सुदामा सिंह, हीरा सिंह श्याम, रवि राठौर, नंदकुमार राठौर, राजेंद्र प्रसाद चतुर्वेदी, चंद्रिका द्विवेदी, अर्जुन सिंह परस्ते, नरेश मिश्रा, रोशन पनारिया, अभिषेक द्विवेदी, दिनेश द्विवेदी, सूरज साहू , छोटू सिंह, सोनू जैन, बविता सिंह, ओम प्रकाश अग्रवाल, कन्ना नायक, गजानंद मराबी, विश्वनाथ सिंह, राजा सरावगी इत्यादि सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।