उल्लेखनीय कार्य करने वाली शिक्षिका के पदोन्नति पश्चात विदाई समारोह आयोजित किया गया…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/14 सितम्बर 2024) :
गौरेला विकासखण्ड के प्राइमरी स्कूल भदौरा में पदोन्नत प्रधान पाठक निर्मला राजपूत का विदाई समारोह एवं नव पदस्थ प्रधान पाठक सत्य नारायण जायसवाल का स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों ने प्रधान पाठक निर्मला राजपूत के द्वारा प्राइमरी स्कूल भदौरा में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को बताते हुए कहा कि निर्मला राजपूत की कमी प्राइमरी स्कूल भदौरा को हमेशा महसूस होती रहेगी, क्योंकि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान स्कूल के बच्चों की पढ़ाई, अनुशासन के साथ-साथ पालकों से निरंतर संवाद और स्कूल कैंपस की सुंदरता को भी बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। विदाई समारोह में पदोन्नत प्रधान पाठक निर्मला राजपूत भावुक हो गईं।

बता दे की प्राइमरी स्कूल भदौरा में पदस्थ रहीं शिक्षिका निर्मला राजपूत का पदोन्नति पश्चात प्राइमरी स्कूल झगराखांड में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थापना हुआ है। वहीं प्राइमरी स्कूल भदौरा में नव पदस्थ प्रधान पाठक के रूप में सत्य नारायण जायसवाल ने कार्यभार ग्रहण किया है।

कार्यक्रम में शिक्षिका प्रतिमा पटेल ने गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान प्राइमरी स्कूल भदौरा की सेवानिवृत्त पूर्व प्रधान पाठक पुष्पलता तिवारी की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका स्वाती तिवारी ने किया।

कार्यक्रम में सीएसी सुशील जोशी, मिडिल स्कूल भदौरा के प्रधान पाठक भुवनेश्वर प्रसाद साहू, प्राइमरी स्कूल सेमरा की प्रधान पाठक शशिकांति सोनी, स्वाती तिवारी, प्रतिमा पटेल, अनिता ताम्रकार, ममता राठौर, चिंतामन राठौर, अशोक कुंवर, गणेशिया ओट्टी, योगेश कमल, स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।