
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/31 मार्च 2024) :
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिला के उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनन्द रूप तिवारी चुनाव प्रशिक्षण स्थल पहुंचे और वोटिंग मशीन के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया को प्रायोगिक तरीके से बारीकी से समझाते हुए सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया से कर्मचारियों को अवगत कराया।

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सम्बंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। रविवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनन्द रूप तिवारी प्रशिक्षण स्थल सेजेस स्कूल सेमरा के सभी प्रशिक्षण कक्षों का निरीक्षण किए और प्रशिक्षण ले रहे कर्मचारियों में से विशेष कर महिला कर्मचारियों से सवाल जवाब कर उन्हें चुनाव प्रक्रिया में उपयोग आने वाले कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपेट मशीन के उपयोग के साथ ही विभिन्न प्रपत्रों के सम्बन्ध में प्रायोगिक तरीके से समझाया।

साथ ही उन्होंने मतदान केंद्र में मतदाता के प्रवेश से लेकर मतदान करने तक के संपूर्ण प्रक्रिया के सम्बन्ध में सवाल कर उनका जवाब भी लिया। उन्होंने बताया कि इस बार चुनाव में ज्यादा संख्या में महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी और साथ ही संगवारी मतदान केन्द्रों में सिर्फ महिला मतदान दलों के द्वारा ही लोकसभा चुनाव कराया जाएगा, इसलिए चुनाव प्रशिक्षण को सभी को बहुत ही गंभीरता से लेना है। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनन्द रूप तिवारी के साथ बीईओ गौरेला डॉ. संजीव शुक्ला, मेवा सिंह राठौर उपस्थित थे।

24 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जा रहा है प्रशिक्षण
बता दें कि मतदान प्रक्रिया के संबंध में जीपीएम जिले में 28 मार्च से सेजेस सेमरा, पेण्ड्रा एवं मरवाही में अधिकारियों कर्मचारियों को पहले चरण का चुनाव प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा दिया जा रहा है। सेजेस सेमरा में मास्टर ट्रेनर्स प्राचार्य नरेन्द्र कुमार तिवारी, व्याख्याता गिरीशदत्त शर्मा, हरिशंकर शर्मा, सुनील कुमार पांडे, प्राचार्य नागेंद्र मणि त्रिपाठी, व्याख्याता वनमाली वासुदेव, प्राचार्य आरएल मनहर, व्याख्याता परमानन्द टंडन के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं सेजेस पेण्ड्रा में प्राध्यापक जेपी पैकरा, व्याख्याता पीआर ध्रुव, केपी राव, प्राचार्य विष्णु प्रसाद कुर्रे, सहायक प्राध्यापक हरजीत सिंह पैकरा, व्याख्याता राजेश सोनी, प्राचार्य सतीश पाटिल, व्याख्याता पीएस कंवर और सेजेस मरवाही में प्राचार्य सुधीर कुमार जैन, ओपी सूर्यवंशी, अनिल कुमार राय, व्याख्याता देवशरण चंद्रा, प्राचार्य केसी पोर्ते, व्याख्याता हंशलाल यादव, राममणि साहू एवं संजय मानिकपुरी मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण से अनुपस्थित 9 कर्मचारियों को दिया गया नोटिस
चुनाव प्रशिक्षण में 30 एवं 31 मार्च को अनुपस्थित 9 कर्मचारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिवस के भीतर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जवाब देने का निर्देश दिया है।
