आल इण्डिया कबड्डी चैंपियनशिप : महिला वर्ग में पेण्ड्रा की महिला कबड्डी टीम ने पुणे और बारामती को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया…,देशभर के 16 राज्यों की कबड्डी टीमों ने लिया है भाग…

नासिक।रायपुर।पेण्ड्रा (CG MP TIMES/24 सितम्बर 2024) :
आल इण्डिया कबड्डी चैंपियनशिप महिला एवं पुरुष वर्ग का आयोजन 21 से 24 सितंबर 2024 करांजा, जिला नासिक महाराष्ट्र में किया गया है, जिसमें महिला वर्ग में भारत देश के 16 राज्य की कबड्डी टीमें शिरकत कर रही हैं। वहीं छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व पेण्ड्रा नगर की महिला कबड्डी टीम कर रही है।

लीग का प्रथम मुकाबला YBT पुणे से हुआ। YBT पुणे को 13 प्वाइंट से मात देकर पेण्ड्रा छत्तीसगढ़ पहला जीत हासिल किया। वहीं लीग का दूसरा मुकाबला बारामती स्पोर्ट्स एकेडमी से हुआ। जिसमें बारामती स्पोर्ट्स एकेडमी को 8 प्वाइंट से मात देकर दूसरा जीत हासिल कर क्वाटर फाइनल के मुकाबले में अपना जगह सुनिश्चित किया है।

पेण्ड्रा छत्तीसगढ़ की महिला कबड्डी टीम में की प्रमुख खिलाड़ी पुष्पा कश्यप, सरिता प्रजापति, शशिकला, आशा सिंदराम, कैलाशिया सिंद्राम, तारा, प्रियंका, कंचन, धनेश्वरी हैं। छतीसगढ़ महिला कबड्डी टीम कोच पीतांबर सिंह पोर्ते, मैनेजर मुकेश कुमार हैं। जिला खेल अधिकारी सीमा डेविड, वरिष्ठ कबड्डी कोच कौशल कश्यप,  जिला कबड्डी संघ जीपीएम के सचिव एएसआई नवीन मिश्रा, कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खुराना एवं जिले के समस्त पदाधिकारियों ने टीम की जीत पर देते हुए उज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं दिए हैं।