आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को दी गई श्रद्धांजली

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/19 फरवरी 2024) :
संत शिरोमणि श्री विद्यासागर जी महराज के देवलोक गमन पर समर्थ महिला जागृति समिति ने मौनधारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

संत श्री विद्यासागर महराज जी के अनमोल विचारों में श्रेष्ठ विचार कि अनुभव ही जीवन में काम आता है, सिर्फ किताबी ज्ञान कोई उपलब्धि नहीं दिला सकता। गुरुवर को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में समिति से लक्ष्मी अग्रवाल, मीना शर्मा, शिल्पा जैन, सत्यभामा गोयल, शिवानी जालान, स्वप्निल पवार, विद्या राठौर, रचना जायसवाल, रेखा राजपूत, रुपा पोद्दार,  ज्योति शुक्ला, गुलाब द्विवेदी, निशा पाण्डेय, बीनू जैन, नीलम गुप्ता शामिल थीं।