आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की समतापूर्वक समाधि मरण उपरांत 22 फरवरी को जैन धर्मशाला पेण्ड्रा में विनयांजलि सभा आयोजित की गई

पेण्ड्रा (छग एमपी टाइम्स/21 फरवरी 2024) :
दिगंबर मानसरोवर के राजहंस संत शिरोमणी आचार्य गुरुदेव 108 श्री विद्यासागर जी महाराज की समतापूर्वक समाधि मरण के उपरांत दिगम्बर जैन समाज पेण्ड्रा द्वारा विनयांजलि एवं उनके द्वारा विश्व कल्याण, राष्ट्र कल्याण एवं आत्म कल्याण हेतु प्रशस्त मार्ग से प्रेरणा लेने दिगंबर जैन धर्मशाला पेण्ड्रा में 22 फरवरी, दिन गुरुवार को सुबह 10 बजे से सर्वधर्म व सर्व समाज विनयांजलि सभा का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर सभी धर्म प्रेमी व सर्व समाज बन्धु उपस्थित होकर पूज्य गुरुदेव को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।