आंगनबाड़ी में नौनिहालों से आत्मीयता से मिलीं कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी…,बच्चों के बीच बैठकर गतिविधियों की जानकारी लीं…, छात्रावासों का निरीक्षण कर लिया सुविधाओं का जायजा…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/19 मार्च 2024) :
कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने बुधवार को आंगनबाड़ी केन्द्र में नौनिहालों से आत्मीयता से मिलीं और उनके बीच बैठकर गतिविधियों की जानकारी लीं।

कलेक्टर ने मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र कदमटोला सिवनी, आंगनबाड़ी केन्द्र पटौहाटोला मालाडांड़, आंगनबाड़ी केन्द्र बरौर और प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास सिवनी, प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास सिवनी एवं प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास बरौर का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की दर्ज संख्या एवं उपस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर उनके शारीरिक एवं मानसिक गतिविधियों, भाषा विकास, संख्यात्मक विकास, फलों का नाम आदि पूछकर उनके बौद्धिक विकास की परख की। उन्होंने केन्द्र में दिए जाने वाले रेडी टू ईट एवं मेन्यू के अनुसार नास्ता, पोहा, हलवा आदि मिलने तथा बच्चों में पोषण की स्थिति के बारे में पूछताछ की।

कलेक्टर ने छात्रावासों का भी निरीक्षण किया और छात्र छात्राओं के शयन कक्ष, रसोई रूम, परिसर आदि का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने छात्रावासी बच्चों से पढ़ाई लिखाई के बारे में जानकारी ली तथा 12वी कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद लक्ष्य निर्धारित कर आगे की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मरवाही दिलेराम डाहिरे एवं पेण्ड्रारोड अमित बेक, सहायक आयुक्त डा. ललित शुक्ला और महिला एवं बाल विकास अधिकारी अतुल परिहार भी उपस्थित थे।