असद सिद्दीकी को सर्वसम्मति से मुस्लिम समाज का जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही का जिलाध्यक्ष चुना


                      
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/29 जनवरी 2024) :
जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के मुस्लिम समाज के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुस्लिम समाज के विकास के लिए सभी समाजों की तरह मुस्लिम समाज के संगठन की आवश्यकता को देखते हुए मुस्लिम समाज का जिलाध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा की गई। बैठक में पूरे जिले से काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगो ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई और सामाजिक संगठन की आवश्यकता और रूपरेखा पर विचार विमर्श कर इस पद हेतु जनपद सदस्य असद सिद्दीकी को मुस्लिम समाज का जिलाध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव सलीम भाई की ओर से रखा गया जिस पर आगे की चर्चा कर उक्त प्रस्ताव का पूरे मुस्लिम समाज के द्वारा समर्थन करते हुए सर्वसम्मति से असद सिद्दीकी जी को निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुना गया।

कार्यक्रम का संचालन इदरीश खान के द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से मौलाना मो शहाबुद्दीन, अध्यक्ष मुस्लिम समाज पेण्ड्रा, हाजी केके अहमद, रियाज कुरैशी, कय्यूम अंसारी, पार्षद शाहिद राईन, हाफिज फजलुर्रहमान, अनीस अंसारी, सिराज खान, गुलशन खान, मो फारुख, सुहैल आलम, सादिक खान, इदरीश अंसारी इंटक जिलाध्यक्ष, हाजी जुबैर अहमद, अशरफ अली, मौलाना शफीक, अशफाक मंसूरी, अफसर खान, मोहम्मद इब्राहिम, अंसर जुनजानी, शहबान खान, परवेज अंसारी, मो फैज, वसीम, मो फरीद, कल्लू, फैज बाग, मो फारुख, गुलाम गौस, इरशाद इराकी, शादाब सिद्दीकी, जमील, शहजाद, इमरान खान, आबिद अली, जमील, अंसार, साबिर, आरिफ, शाहिद, वाहिद, शब्बीर खान, हाजी जफर, मो याकूब, समद अली, आदिल अंसारी, सईद खान, फारुख, सलीम खान, शेख रजा, कामिल साहिल, शोएब अख्तर, परवेज सिद्दीकी, अकील अहमद, मो नफीस, सलमान खान, सरफराज अहमद, आरिफ कुरैशी, सलीम खान, मो अरशद नदवी, इसरार, निजाम अली, मो अल्ताफ जामी, जुबैर, असलम, नवाब खत्री, अब्दुल सलाम, अफजल इराकी, इरफान इराकी, फरीद खान, शकील अंसारी, अशरफ, मो इलियास, सलीम कुरैशी, एफके फारूखी सहित बड़ी संख्या में जिले के मुस्लिम उपस्थित थे।