अवैध रूप से लगाए गए गांजा के 244 पौधे जब्त…,दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल…

अमरकंटक।अनूपपुर।पेण्ड्रा (छग एमपी टाइम्स/20 मई 2024)
अवैध रूप से लगाए गए गांजा के 244 पौधों को जब्त कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

मामला अमरकंटक थाना क्षेत्र के ग्राम बहपुर का है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बहपुर में एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजे के पौधे लगाये हुए है। जिसकी सूचना पर अनूपपुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र पवार, अति.पुलिस अधीक्षक मो.इसरार अंसारी को अवगत कराकर एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सुमित किरकेता और थाना प्रभारी अमरकटंक साथ में उप.नि. बीएल गौलिया व थाना स्टाफ साथ पहुंच छापामार कार्यवाही की गई। कार्यवाही में गांजा के 244 पौधे मिले, जिसका वजन 32 किलो 800 ग्राम कीमत 16,400 रूपये है।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी मकर महरा पिता भूरवल महरा और अनुपशाह महरा पिता मकर महरा, दोनों निवासी ग्राम बहपुर थाना अमरकंटक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 120/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम कर न्यायालय राजेंद्रग्राम में पेश किया, जहां से उन्हें जिला जेल अनूपपुर भेज दिया गया।