अयोध्या श्रीराम मंदिर से पूजित अक्षत कलश को श्रीराम मंदिर उत्सव समिति ने पेण्ड्रा नगर के 15 वार्डों में वितरित किया

पेण्ड्रा (छग एमपी टाइम्स/30 दिसम्बर 2023) : पेण्ड्रा नगर में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा हेतु अक्षत कलश वितरण समारोह संपन्न हुआ। इस कड़ी में पेण्ड्रा नगर के 15 वार्डों में श्रीराम मंदिर उत्सव समिति के द्वारा अयोध्या श्रीराम मंदिर से पूजित अक्षत कलश वितरण किया गया।

हर मोहल्ला-हर ग्राम अयोध्या धाम जैसा हो, इस उद्देश्य से अक्षत के द्वारा हर घर में निमंत्रण दिया जाएगा। अक्षत कलश वितरण में राम भक्तो में भरपूर उत्साह है। जगह जगह अक्षत का पुष्प वर्षा और आरती करके स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्वामी कृष्ण प्रप्पन्नाचार्य कामता महाराज, पंडित कृष्णदत्त उर्मिलिया, अनिल सिंह ठाकुर, पवन त्रिपाठी, विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया, सागर पटेल, नवीन विश्वकर्मा, प्रकाश साहू, श्रीकांत ताम्रकार, विनय पांडेय, प्रखर तिवारी, अंकित बुंदेला, बृजेश सोनी, रमाकांत जायसवाल, मोहन यादव, विमल मिश्रा, सरोज पवार, प्रिया त्रिवेदी, कंचन सिंह, संतोषी साहू सहित बड़ी संख्या में राम भक्त उपस्थित थे।