अमरकंटक।अनूपपुर।पेण्ड्रा (छग एमपी टाइम्स/21 जनवरी 2024) :
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में रविवार को अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य के पूर्व श्रीराम भक्तों द्वारा रथ में बच्चों को सुसज्जित कर रामरूपी श्रीराम-सीता, लक्ष्मण और हनुमान स्वरूप बनाकर रथ में बिठाया गया और मां नर्मदा मंदिर उद्गम स्थली से ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी, ध्वज पताका तथा जय श्रीराम के जय घोष करते हुए नगर भ्रमण करते हुए श्रीराम झांकी निकाली गई। बच्चियों आगे कलश लेकर तथा उसके पीछे श्रीरामजी की भव्य रथ झांकी चल रही थी। यात्रा में नर्मदा मंदिर पुजारी, साधु संत, अधिकारी तथा बड़ी संख्या महिलाएं व बच्चे भी शामिल हुए। राम झांकी में कल्याणिका विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, सरस्वती हायर सेकंडरी विद्यालय और पीएमश्री हायर सेकंडरी स्कूल अमरकंटक अपनी अपनी झांकी सजाकर लाई थी।

मां नर्मदा मंदिर द्वार पर भव्य रंगोली बनाया गया है तथा मंदिर प्रांगण को लाईटिंग से सजाया गया है। अमरकंटक की ह्रदय स्थली स्थित पुष्कर सरोवर रामघाट में नगर परिषद की ओर से लाईटिंग द्वारा नदी के बीचो बीच जय श्रीराम अंकित कर दर्शाया गया है। नर्मदा नदी राम घाट पर संध्या बेला समय में स्कूली बच्चियों द्वारा भव्य दीपदान कर घाटों को दीपो से सजाया गया।
