पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/02 जुलाई 2024) :
नगर पंचायत की अध्यक्ष अध्यक्ष गंगोत्री गोवर्धन राठौर, उपाध्यक्ष संदीप जायसवाल (मंजू) एवं पार्षद दल ने प्रदेश के सरल, सौम्य मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उप मुख्यमंत्री अरूण साव से सौजन्य मुलाकात किया।
इस मुलाकात में नगर पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों ने गौरेला नगर पंचायत का उन्नयन नगर पालिका में करने हेतु राजपत्र में अंतिम प्रकाशन कराने का निवेदन किया। नगर पंचायत गौरेला में स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण, खेल सुविधा विस्तार हेतु लघु इनडोर स्टेडियम, लोहरा झोरकी स्थित गार्डन के उन्नयन एवं मूलभूत सुविधा हेतु मांग पत्र सौंपा।
मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के द्वारा मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया। पार्षद दल ने कोटा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप जूदेव से उनके निवास में जाकर मुलाकात किया। उन्होंने गौरेला नगर पंचायत एवं गौरेला पेंड्रा से ऐतिहासिक लीड दिलाने हेतु आभार जताया। श्री जूदेव ने पार्षद दल को क्षेत्र की प्रत्येक समस्या के निदान हेतु दृढसंकल्पित होकर प्रयास करने की बात कही। उक्त पार्षद दल में ममता मार्को, अमोल पाठक, मोहित राजपूत, नीलेश साहू, पार्षद प्रतिनिधि पीयूष अग्रवाल, मैग्डलीन जेम्स, दिलीप विश्वकर्मा, लाल सिंह मराबी, तुलसी पेंद्रो, शिव रोहणी, पंकज जेम्स शामिल थे।