अग्रवाल सभा पेण्ड्रा का अध्यक्ष प्रमोद गोयल व सचिव विजय महलवाला को बनाया गया…,अग्रसेन जयंती समारोह के अध्यक्ष प्रमोद सुल्तानिया बनाए गए…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/31 अगस्त 2024) :
अग्रवाल सभा पेण्ड्रा वर्ष 2024-26 के लिए नई कार्यकारिणी गठित की गई है, जिसमें अध्यक्ष प्रमोद गोयल, उपाध्यक्ष शिव मित्तल, सचिव विजय महलवाला, कोषाध्यक्ष राकेश सुल्तानिया, कार्यकारिणी सदस्य पवन सुल्तानिया, गुलाब महलवाला, सजन कुमार अग्रवाल, मामनचंद गोयल, हीरालाल सुल्तानिया, शंकर लाल पसारी, ओम प्रकाश पसारी, सीताराम महलवाला जगदंबा प्रसाद मित्तल, सुभाष गोयनका, मुकेश सुल्तानिया, राजेश गर्ग हैं।

श्री अग्रसेन भवन पेण्ड्रा में अग्रवाल सभा की बैठक में नवीन कार्यकारिणी 2024 से 26 के लिए सभी पदों पर सर्वसम्मति से चयन हुआ, जिसमें श्री अग्रसेन जयंती समारोह 2024 के संचालन हेतु अध्यक्ष पद पर प्रमोद सुल्तानिया का चयन किया गया।

उपस्थित सदस्यों निवर्तमान अध्यक्ष मामन चंद गोयल, सचिव सीताराम महलवाला, उपाध्यक्ष सुभाष गोयनका द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। बैठक में वरिष्ठ सदस्य पवन सुल्तानिया, ओमप्रकाश महलवाला, सज्जन अग्रवाल, गुलाब अग्रवाल, रमेश गर्ग, जुगल किशोर गोयनका, कैलाश महलवाला, ओमप्रकाश पसारी, हीरालाल सुल्तानिया, राजमल गोयल, शंकर लाल पसारी, अशोक गोयल, विजय महलवाला, प्रमोद गोयल, संजय अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित थे। सभी चयनित सदस्यों को अग्रवाल सभा की ओर से  हार्दिक बधाई दी गई।